Nirbhaya Case में Death Warrant पर फिर रोक | Nirbhaya Rape Convicts | Top News | वनइंडिया हिंदी

2020-01-31 36

The four convicts of Nirbhaya will not be hanged tomorrow morning. Patiala House Court has postponed the hanging of convicts. The Supreme Court has rejected the plea of ​​Pawan convicted of Nirbhaya. President Ram Nath Kovind convened a joint session of Parliament before the first budget of the second term of the Modi government was presented. Finance Minister Nirmala Sitharaman has presented an economic survey in Parliament on Friday ahead of the general budget to be presented on February 1. BJP has released its manifesto on Friday for the Delhi Assembly elections. India has given a super over Won the second match in a row. and the big news of the day..

निर्भया के चारों दोषियों को कल शनिवार सुबह फांसी पर नहीं लटकाया जाएगा. पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों की फांसी टाल दी है. निर्भया के दोषी पवन की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश होने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में आर्थिक सर्वे पेश कर दिया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. भारत ने सुपर ओवर में जीता लगातार दूसरा मैच. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #NirbhayaCase